यह ब्लॉग सभी प्रकार के क्षेत्रो के रंग दिखलाने का प्रयास करेगा, इसमें कंप्यूटर जगत से लेकर सामाजिक जगत तक हर पहलू को छूने का प्रयास हमारा रहेगा.

गुरुवार, 27 मई 2010

डिजिटल डायरी

हम सब डायरी का उपयोग करते हैं।
इस इंटरनेट युग मे डायरी का नया रूप आया है डिजिटल डायरी
वैसे इंटरनेट पर कई प्रकार की डिजिटल डायरी उपलब्द है।
यहाँ पर मे कुछ मुफ्त लेकिन बहुत ही स्मार्ट डिजिटल डायरी के बारे मे कुछ बता रहा हूँ।

absolute privacy
- ये मुफ्त डिजिटल डायरी पासवर्ड से ही खुलेगी , इसका मतलब आप के सारे गोपनीय दस्तावेज गोपनीय ही रहेंगे।


इसमें आप क्या क्या कर सकते है :-
१ - कैलेंडर :- जिसमे आप किसी दिन की विशेष बात लिख सकते हैं।
२-टास्क :- रोज के टास्क , लिस्ट बना सकते हैं।
३- contact :- इसमें आप अपने दोस्तों , ग्राहकों आदि के पत्ते , ईमेल , फ़ोन नंबर इत्यादि रख सकते है।
४-memo :- आप छोटी लिस्ट या कुछ छोटी छोटी बातें इस मेमो के द्वारा सहेज कर रख सकते है।
५- डायरी :- इसमें आप हर दिनों की विशेष बातें ,यादें सहेज कर रख सकते हैं।
६ - confidential :- इसमें आप अपने नेट की वेबसाइट के नाम, ईमेल और पासवर्ड, बैंक खातों के नाम, ऑनलाइन बैंक पिन नंबर , ATM नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर आदि सहेज कर रख सकते हैं।
७ - बजट :- इसमें आप रोज के अपनी आमदनी और खर्चो का हिसाब किताब रख सकते हैं।

इतनी सुविधाएँ और साथ मे पासवर्ड की सुरक्षा - ये सब मुफ्त मे -
इस डिजिटल डायरी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://www.cryptobase.com/downloads.php


iDailyDairy

इस डायरी को आप पेन ड्राइव मे भी रख सकते हैं यानी ये Portable है, साथ ही साथ पासवर्ड की सुरक्षा भी है

इस डायरी मे Absolute privacy जितने फायदे नहीं है, पर रोजमर्रा की डायरी के लिए ये उपयुक्त है

इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि ये Portable है यानी आप इसको अपने पेन ड्राइव मे रख सकते हैं

iDailyDairy को इन्स्टाल करने के बाद C: ड्राइव के Programe Files मे जाकर iDailyDairy फोल्डर पूरा कापूरा अपने पेन ड्राइव मे रख ले
पेन ड्राइव मे iDailyDairy के फोल्डर मे iDD प्रोग्राम पर क्लिक करे , फिर वो आपको नई डायरी का नाम औरपासवर्ड बनाने को कहेगा और आपकी पासवर्ड सुरक्षित Portable डिजिटल डायरी बन गई

अगर दूसरी बार खोलने पर आपको आपके नाम की डायरी मिले तो File मेनू मे जाकर ओपन मे क्लिक करेऔर अपने नाम की डायरी पर क्लिक करे

इस डायरी को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है, यह डायरी पूरी तरह से मुफ्त है

http://www.splinterware.com/download/index.htm
यहाँ पर जाकर download iDailyDairy मे iDailyDairy free EXE File पर क्लिक करे

आप इस डायरी को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं:-
http://download.cnet.com/iDailyDiary-Free/3000-2124_4-10211308.html

http://www.brothersoft.com/idailydiary-39897.html