यह ब्लॉग सभी प्रकार के क्षेत्रो के रंग दिखलाने का प्रयास करेगा, इसमें कंप्यूटर जगत से लेकर सामाजिक जगत तक हर पहलू को छूने का प्रयास हमारा रहेगा.

गुरुवार, 25 जून 2009

कंप्यूटर में डाटा लोस का खतरा बना रहता है।
आज के समय में कंप्यूटर वायरस (ट्रोजन होर्स, ऐडव्यर , मेलव्यर आदि ) डाटा को पूर्ण या आंशिक रूप से नष्ट कर सकते है।
डाटा को सुरक्षित रखने के कई उपाय है
१ सी डी, पेन ड्राइव या बाहरी हार्ड ड्राइव के रूप में।
२ ऑनलाइन डाटा स्टोरेज के रूप में।


वैसे तो ऑनलाइन डाटा स्टोरेज की कई वेबसाइट है पर व्यक्तिगत रूप से चेक करने पर मुझे दो वेबसाइट बहुत अच्छी लगी

http://www.adrive.com/
आप इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर पुरा का पुरा फोल्डर सुरक्षित रख सकते है।
आप अपना पुरा का पुरा फोल्डर डाउनलोड भी कर सकते है।
फ्री अकाउंट के रूप में आपको ५० जीबी का स्टोरेज मिल रहा है।

http://www.huymo.com/
आप इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बना कर इसमे भी पुरा का पुरा फोल्डर सुरक्षित रख सकते है।
लेकिन इस वेबसाइट पर आप पुरा का पुरा फोल्डर तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपका पे अकाउंट हो, अगर आप फ्री अकाउंट बना रहे हैं , तब आप सिर्फ़ फोल्डर की फाइल ही एक एक कर डाउनलोड कर सकते है।
फ्री अकाउंट के रूप में आपको १० जीबी का स्टोरेज मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें